रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- शहर में दशहरा पर्व को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे दिनभर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बेपटरी रहा। घाट चौक से चंद्रभागा तिराहे तक महज चंद मिनटों के सफर को तय करने में ही लोगों के पसीने छूट गए। दोपहर बाद यहां जीरो-जोन होने से त्रिवेणीघाट पर रावण दहन देखने पहुंचे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही फिर से जाम लगना शुरू हो गया। गुरुवार को दशहरा पर्व पर खरीदारी और रावण दहन के लिए सुबह से ही आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। इससे घाट चौक से त्रिवेणीघाट मार्ग पर ट्रैफिक दोपहर तक फंसता रहा। चौक से आगे चंद्रभागा तिराहे तक सिर्फ पांच मिनट के रास्ते को वाहन से पूरा करने में लोगों को आधे घंटे का समय लग गया। यातायात को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान चौराहों-तिराहें पर तैनात दिखे, लेकिन ...