नई दिल्ली, जनवरी 4 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए 1161 करोड़ रुपये की ऋषिकेश बाईपास परियोजना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने आवास में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के साथ इसपर विचार विमर्श किया। धामी जल्द ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। प्रस्तावित ऋषिकेश बाईपास परियोजना के तहत तीनपानी से योग नगरी होते हुए खारास्रोत तक 12.67 किलोमीटर लंबाई में चार लेन बाईपास बनाया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत 4.876 किमी लंबाई में तीन हाथी कॉरिडोर हेतु एलिवेटेड मार्ग, चंद्रभागा नदी पर 200 मीटर लंबा सेतु और रेलवे पोर्टल पर 76 मीटर लंबाई का आरओबी प्रस्तावित किया गया है। इनके अलावा श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 318 करोड़ रुपये की लागत से 76 मीटर लंबाई का आरओबी प्रस्...