मेरठ, सितम्बर 9 -- ऋषिकेश के पास हरिद्वार मोतिचूर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को भूस्खलन के चलते कई ट्रेन प्रभावित चल रही है। इनमें आनंद विहार टर्मिनल से वाया मेरठ देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। योगनगरी ऋषिकेश साबरमती उत्कल कलिंग एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर रोक दिया गया। दिल्ली सहारनपुर और दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर पहले से ही रद चल रही है। सोहराबगेट अड्डे के लिए गांधी आश्रम की जमीन की तलाश मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता गढ़ रोड स्थित सोहरबगेट बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना है। बस अड्डे को खाली किया जा रहा है। यहां से संचालित होने वाली करीब 250 बसों को चलाने को रोडवेज जमीन की तलाश कर रहा है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया सोहराबगेट अड्डे के पास खाली पड़ी गांधी आश्रम की जमीन को लेने का प्रयास किया जा रहा है। यह जमीन मिल जाएग...