रिषिकेष, जुलाई 13 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात करके उन्हें ऋषिकेश में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया। रविवार को देहरादून में ऋषिकेश विधायक और पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को श्यामपुर से तपोवन तक लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऋषिकेश आगमन पर उन्हें भी श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया था। केंद्रीय मंत्री द्वारा उन्हें इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिदिन ...