देहरादून, जून 18 -- चारधाम यात्रा के चलते ऋषिकेश में जाम की विकट समस्या भारत सरकार पहुंच तक गई है। ऑल उत्तराखंड मोटर यूनियन ने नितिन गड़करी को पत्र भेजा है। यूनियन ने मुनिकीरेती-तपोवन के बीच सड़क चौड़ीकरण के साथ ही बाइपास या फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया है। प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम के पीक सीजन में बद्रीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती-तपोवन के बीच जाम की समस्या विकट हो गई है, यह यात्रा रूट की बड़ी बॉटलनेक है, सड़क की चौड़ाई कम होने से यहां जाम लग रहा है। इसके साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के यात्रा रूट पर कई भूस्खलन जोन हैं, जहां पर बरसात में यात्रा बाधित हो जाती है। इसका सीधा असर परिवहन कारोबार भी पड़ रहा है। देश और दुनिया से आने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मुनिकीरेती-तपोवन के बीच सड़क चौड़ीकरण के साथ ह...