देहरादून, दिसम्बर 7 -- देहरादून। डीएम के निर्देश पर जिले के जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी जारी है। ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर अनियमितता मिलने पर जिला प्रशासन ने सील लगा दी है। केंद्र पर केंद्र पर पाई नौ आधार कार्ड, तीन राशन कार्ड, तीन श्रमिक कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड, कई लोगों के पासबुक बरामद हुए है। पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एवं संवेदनशील दस्तावेजों की गोपनीयता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के बाहर लगे बोर्ड पर सीएचसी संचालक के रूप में विभा नामदेव का नाम अंकित है और बोर्ड प...