रिषिकेष, अगस्त 19 -- ऋषिकेश में मंगलवार को फिर गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर गया। जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 से बढ़कर 339.53 आरएल मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर घटने बढ़ने से स्नानघाट जलमग्न हो गए। अब तक गंगा सात बार चेतावनी निशान और एक बार खतरे के निशान को पार कर चुकी है। मंगलवार सुबह छह बजे गगा का जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 को पारकर 339.53 मीटर तक पहुंच गया। दोपहर 12 बजे तक गंगा चेतावनी निशान को पार कर बहती रही। जलस्तर बढ़ने से ऋषिनगरी के तमाम घाट जलमग्न हो गए। दोपहर बाद जलस्तर में कमी होने लगी और जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 से 40 सेंटीमीटर नीचे तक पहुंच गया। जलस्तर घटने से घाटों पर जमा मलबा दिखने लगा। इससे लोगों को गंगा की जलधारा तक पहुंचने में दिक्कत आई। घाट से सटे इलाकों में बहकर आये पेड़ और कबाड़ भी जमा हो गया है। जिसमें कचरा ...