ऋषिकेश, जून 1 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दो दिन की उत्तराखंड यात्रा के पहले दिन रविवार को हरिद्वार पहुंची। दिन में हरकी पौड़ी पर परिवार सहित गंगा स्नान किया। उसके बाद वह ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती के दौरान वह भावुक हो गईं। सोमवार को वह केदारनाथ के लिए रवाना होंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के बाद रविवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं। इस यात्रा में उनका परिवार भी उनके साथ है। रविवार को उन्होंने हरिद्वार में परिवार सहित हर की पौड़ी पर गंगा स्नान किया। शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती में हिस्सा लेने के दौरान वह भावुक हो गईं। सोमवार को उनके केदारनाथ जाने की संभावना है। हरकी पौड़ी में स्नान करने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि मां गंगा से आशीर्वाद लेक...