रिषिकेष, नवम्बर 18 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश के नगर क्षेत्र में गली-मोहल्लों से आंतरिक मार्गों पर दूषित पानी की निकासी के लिए बनी नालियां क्षतिग्रस्त हैं। क्षतिग्रस्त नालियों से यह पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बावजूद, जिम्मेदार नगर निगम नालियों की मरम्मत को तैयार नहीं दिख रहा है। ऋषिकेश नगर निगम के कई क्षेत्रों में नालियां क्षतिग्रस्त पड़ी हैं, जिससे न तो दूषित पानी की निकासी हो पा रही है और न ही बरसाती पानी की। इन नालियों का गंदा पानी सड़कों पर ही बहने लगता है। नगर निगम के एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में नालियां क्षतिग्रस्त हैं। शिवाजीनगर, प्रगति विहार, चंद्रेश्वर नगर, बस अड्डा मार्ग, शिवाजीनगर, बापूग्राम, मीरानगर, बीसबीघा, मनसा देवी, अमितग्राम, देहरादून रोड, चंद्रभागा आदि क्षेत्रों में न...