भोपाल , अक्टूबर 20 -- मध्य प्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश में हादसा हो गया। हेमंत सोनी नाम के इस शख्स के साथ ऋषिकेश घूमने के दौरान संतुलन बिगड़ा और वह पुल के नीचे गंगा नदी में गिर गया, जिसके बाद से वह लापता है। शख्स को खोजने के लिए सीएम मोहन यादव ने खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर मदद मांगी है। हेमंत सोनी उम्र 30 वर्ष निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर इलाके का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश गया था। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को हेमंत बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिर गया था। बचाव दल और स्थानीय पुलिस ने खोज अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन नदी का तेज बहाव इस प्रयास में बाधा डाल रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार,मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार रात को फोन पर धामी स...