रिषिकेष, सितम्बर 27 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मयंक भट्ट ने जीत का परचम लहरा दिया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आयुष तड़ियाल ने जीत हासिल की। महासचिव पद एनएसयूआई के ही अभिषेक कुमार त्रिशूलिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कॉलेज में कुल 48.15 प्रतिशत छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम जारी होते ही दोनों ही संगठनों के समर्थक छात्र-छात्राएं जश्न में डूबे नजर आए। शनिवार सुबह आठ बजे छात्रसंघ चुनाव को कैंपस कॉलेज में मतदान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक मतदान की प्रकिया चली। इसके बाद दोपहर दो बजे 1,673 मतों की गणना दस टेबल पर आठ राउंड में चली। शाम करीब साढ़े पांच बजे मतगणना संपन्न होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वीके गुप्ता ने परिणाम घोषित किया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के...