ऋषिकेश, मई 27 -- ऋषिकेश के मायाकुंड में बरसाती नदी चंद्रभागा और गंगा किनारे अतिक्रमण पर सोमवार को नगर निगम का बुल्डोजर फिर चला। करीब 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों को तीन जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कार्रवाई का झोपड़ी वासियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली। सोमवार सुबह नगर निगम की टीम तीन जेसीबी और चार ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मायाकुंड पहुंची। टीम के पहुंचते चंद्रभागा व गंगा किनारे बसे झोपड़ी वासियों में हड़कंप मच गया। निगम की जेसीबी चलते ही लोगों में जरूरी सामान सुरक्षित बचाने के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति नजर आई। शाम करीब चार बजे तक निगम की टीम ने एक-एक कर 100 से अधिक झोपड़ियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अचानक हुई कार्रवाई को लेकर कई झोपड़ी वासी विरोध करते भी नजर आए। उन्होंने निगम की टीम ...