नैनीताल, जुलाई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने ऋषिकेश में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई आज बुधवार को भी जारी रखी है। पूर्व के आदेश पर आवास विभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिया गया है, कि वे तय समय के भीतर अपना अवैध निर्माण हटा लें। ऐसा न करने पर प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। मामले के अनुसार, ऋषिकेश निवासी पंकज अग्रवाल व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून के ऋषिकेश में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जाकर कुछ लोगों की ओर से अवैध निर्माण किए जा...