टिहरी, जून 26 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में गुरुवार सुबह यातायात तीन घंटे बंद रहा। एनएच पीडब्लूडी ने यहां सड़क के ऊपर खतरनाक ढंग से लटके दो भारी पत्थरों को तोड़ने का काम शुरू किया है। गुरुवार सुबह 5 से 8 बजे तक चले इस अभियान में एक बड़े बोल्डर को सफलतापूर्वक हटा लिया गया। मगर दूसरा बड़ा बोल्डर अभी भी यहां अटका हुआ है। जिसे हटाने का काम यहां फिर से शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के बाद से तोताघाटी में यह बड़े बोल्डर अटके रह गए थे। अनेक ट्रीटमेंट के बावजूद इसका समाधान न होने पर एनएच पीडब्लूडी ने अंततः इन्हें ब्लास्टिंग से तोड़ने का फैसला लिया। एई ललित मोहन बेंजवाल ने बताया कि सुबह 5 बजे से 8 बजे तक का समय इस कार्य के लिए निर्धारित किया गया था। इस दौरान एक बड़े पत्थर को ब्लास्टिंग से तोड़कर हटा दिया गया व...