देहरादून, नवम्बर 12 -- ऋषिकेश। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद ऋषिकेश में भी पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियो ने सतर्कता को काफी बढ़ा दिया है। योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों की जीआरपी बारीकी से तलाशी ले रही है। उन्हें किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर जीआरपी और आरपीएफ को सूचित करने के लिए भी कहा जा रहा है। बुधवार को भी जीआरपी के जवानों ने स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...