रिषिकेष, सितम्बर 8 -- हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर अचानक मलबा आने की वजह से ऋषिकेश में योगा (अहमदाबाद)और हावड़ा एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाई। यहां से सुबह कोचुवैली एक्सप्रेस निकली थी, लेकिन उसे भी कुछ किलोमीटर की दूरी पर वीरभद्र स्टेशन पर ही रोक दिया गया। दोपहर तक भी मलबा नहीं हटने के चलते इस ट्रेन को भी यात्रियों के लिए रद्द कर दिया गया। सोमवार सुबह हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मलबे की वजह से ऋषिकेश, वीरभद्र और रायवाला स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आए। उन्हें लंबी दूरी की ट्रेन के लिए हरिद्वार की दौड़ लगानी पड़ी। मगर, हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से यात्रियों को ज्यादा मुसीबतें पेश आईं। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा के मुताबिक, हावड़ा एक्सप्रेस को यहां योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचना था। जबकि, योगा...