रिषिकेष, सितम्बर 23 -- ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर ताछला और नरेन्द्रनगर के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मलबा गिरने से चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। दोपहर 12 बजे बाद मलबा हटाने पर यातायात सामान्य हो पाया। इन दिनों त्योहारी सीजन के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव है, जिसके चलते रास्ते में फंसे लोगों को चार घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। दूसरी और रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर मार्ग एक सप्ताह बाद भी यातायात के लिये नहीं खुल पाया है, जिससे लोगों को 10 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर ऋषिकेश होकर नरेन्द्रनगर जाना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर सुबह आठ बजे से ताछला और नरेन्द्रनगर के पास मलबा गिरने लगा। नरेन्द्रनगर के पास करीब आधा घंटे बाद मलबा हटाकर यातायात खोल दिया गया, लेकिन ताछला में गिरे मलबे हो नहीं हटाया जा सका, जिसके चालते वाहनों की...