फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- ऋषिकेश के युवक से 30 लाख रुपये कीमत का दो क्विंटल से ज्यादा का गांजा बरामद-आरोपी का साथी मौके से हुआ फरार -पुलिस आराेपी के साथी की तलाश में जुटी नूंह। नगीना थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक युवक को पकड़कर दो क्विंटल 36 किलो गांजा बरामद किया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया। इस गांजे की बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है । यह मामला 17 नवंबर शाम का है। पुलिसके मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स टीम यूनिट मेरठ से नगीना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नूंह की ओर से बड़कली चौक की ओर एक सफेद रंग की दो गाड़ी भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रही हैं । सूचना मिलते ही नगीना पुलिस टीम ने बड़कली चौक पर नाकेबंदी कर दी। बड़कली चौक से करीब 200 गज की दूरी पर सड़क के...