रिषिकेष, दिसम्बर 6 -- ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें चकाचक होंगी। शासन ने यहां 10.56 किमी की विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु 715.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उनके अथक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। जिसके तहत हरीपुर कला में 4.82 किमी सड़क के लिए 284.77 लाख, छिद्दरवाला में 1.35 किमी सड़क के लिए 83.88 लाख, गुमानीवाला में 2.14 किमी सड़क के लिए 179.49 लाख, चक जोगीवाला में 2.25 किमी के लिए 166.9 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कहा कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों का आवागमन सुगम होगा। कहा कि ये सड़कें क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने तथा वि...