रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- चारधाम यात्रा मार्गों पर परित्यक्त पुलों का विकास परियोजना के तहत होटल खुलने शुरू हो गए हैं। परियोजना के तहत सर्वप्रथम ऋषिकेश के समीप गुलर में बिग ब्रिज होटल का शुभारंभ किया गया। नरेंद्रनगर विधानसभा अंतर्गत गुलर में बिग ब्रिज होटल का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि डीबीएफओटी आधार पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में यात्रा मार्गों पर परित्यक्त पुलों का विकास परियोजना के तहत विकसित, यह भारत का पहला होटल और विश्राम स्थल है, जो एक बहती जलधारा पर बने पुल पर बना है। यह पहल चारधाम यात्रा मार्ग पर विकसित की जा रही आतिथ्य और सड़क किनारे सुविधाओं की श्रृंखला में पहली है। उन्होंने कहा कि गुलर को पहला पड़ाव मानते हुए स्वातोली बरपाला, देवप्रयाग, दे...