रिषिकेष, सितम्बर 19 -- ऋषिकेश स्थित ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर चालू नहीं किए जाने को लेकर ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पांचवें दिन भी धरना दिया। ऋषिकेश में एटीएस सेंटर शुरू नहीं करने तक आंदोलन करते रहने की चेतावनी दी। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय परिसर में ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों ने पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया। युनियन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आरटीओ प्रशासन द्वारा जानबूझ कर ऋषिकेश के वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है और ऋषिकेश स्थित एटीएस सेंटर को चालू नहीं किया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री सुरेश तिवारी ने कहा कि ऋषिकेश के वाहनों को फिटनेस के लिए लालतप्पड़ स्थित निजी ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर में भेजा जा रहा है। जबकि यहां पर लाखों की लागत से सरकारी एटीएस सेंटर बनकर तैयार है। बावजूद ...