रिषिकेष, जनवरी 30 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के तत्वावधान में गुरुवार को व्यापार सभा में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय तक राजकीय सेवा में अपना योगदान देने वाले पेंशनरों का समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके जीवन के अनुभव का लाभ समाज को मिल रहा है। कहा कि आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से ऋषिकेश में अनेक संगठनों द्वारा समाज हित के अच्छे कार्य किए जा रहे हैं जो युवा पीढ़ी को भी इस ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन समाज हित में नियमित सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सराहनीय पहल है। अग्रवाल ने कहा कि आज...