हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऋषिकेश की एक महिला ने ऑटो चालक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ऋषिकेश के वीरभद्र की एक महिला ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 22 जनवरी को हरिद्वार आई थी। चंडीघाट चौक के पास एक ऑटो चालक आकाश निवासी कांगड़ी, श्यामपुर उसे मिला था। वह घर जाने के लिए उसके ऑटो में सवार हो गई थी। आरोप है कि रास्ते में उसने ऑटो में सवार रही अन्य सवारियों को उतार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...