रिषिकेष, फरवरी 15 -- गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की चार मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को बापूग्राम स्थित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विद्या निकेतन में विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण द्वारा स्वयं को जानने और समझने योग्य बनाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है। कहा कि हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं ...