पिथौरागढ़, मार्च 17 -- ऋषिकेष भल्ला फॉर्म में एक पूर्व सैनिक पर हुए जानलेवा हमले से सीमांत के पूर्व सैनिक संगठन में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14मार्च को पूर्व सैनिक के साथ घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से पूर्व सैनिकों को टारगेट किया जा रहा है। कहा कि भविष्य में पूर्व सैनिकों के साथ इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए नियमावली भी पारित की जाए। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष मयूख भट्ट, रमेश सिंह महर, श्याम विश्वकर्मा, देव सिंह भाटिया, लक्ष्मण देउपा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...