रिषिकेष, मार्च 21 -- राज्य में अचानक उपजे विवादों के बीच ऋषिकेश में शांति और सद्भाव के लिए शुक्रवार को जयराम आश्रम में आयोजित शांति बैठक में ऋषिकेश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने दिलाया। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की। जयराम आश्रम में आयोजित बैठक में स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि उनके जीवन का बड़ा काल खंड इसी ऋषिनगरी में गुजरा है, जिसमें उन्होंने कभी यहां के वासियों के बीच द्वैष नहीं देखा। मौजूदा कुछ घटनाक्रमों से हल्की खटास लोगों को महसूस हुई है, जिसके चलते इस शांति बैठक का आयोजन किया गया है। कहा कि ऋषिकेश में हर वर्ग के लोग दशकों से शांति और सौहार्द के साथ जीवन व्यतीत करते हैं, जिसे आगे भी बरकार रखा जाए। ...