रिषिकेष, सितम्बर 10 -- स्वच्छ वायु रैंकिंग में शीर्ष मुकाम पाने के लिए नगर निगम ने बनाई योजना राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत स्कूलों में होंगे नुक्कड़ नाटक ऋषिकेश संवाददाता। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में ऋषिकेश को 31 से सीधे 14वीं रैंकिंग मिलने से नगर निगम प्रशासन और शहर के लोगों में हर्ष का माहौल है। इस रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कसरत अभी से शुरू कर दी है। नगर की आबोहवा को पूरी तरह से साफ करने के लिए जनसहभागिता पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों पर अधिक जोर देने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2026 तक के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित है। इससे नगर क्षेत्र में सड़कों को धूल रहित करने के लिए कच्चे किनारों को...