रिषिकेष, जून 25 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश की एनसीसी कैडेट अंशी कंडवाल ने आबू गमिन(उत्तरकाशी) में अग्रिम पर्वतारोहण कैंप में प्रतिभाग किया। इसके तहत उन्होंने हिमालय की ओ पीक पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेन्द्र तिवारी ने अंशी कंडवाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एडवांस माउंटेनियरिंग कैंप के दौरान अंशी ने हिमालय की ओ पीक पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। यह विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड के लिए भी गौरव का पल है। ओ पीक एक चुनौतीपूर्ण चोटी है जो 6,000 मीटर से अधिक ऊंची है। एनसीसी का कड़ा प्रशिक्षण, स्वयं का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, परिवार का विश्वास के चलते ही यह संभव हो पाया है। अंशी हमेशा से ही अनुशासित, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य पर केंद्रित रहने वाली कैडेट रही है। अंशी कंडवाल ने बताया कि ...