ऋषिकेश, जनवरी 30 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश का आईकॉनिक सिटी के रूप में चयन किया गया है। केंद्र की ओर से ऋषिकेश को रॉफ्टिंग, वॉटर स्पोर्ट्स का अंतरराष्ट्रीय केंद्र विकसित करने को 100 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। ऋषिकेश, शिवपुरी, कौड़ियाला समेत रॉफ्टिंग के अन्य क्षेत्रों को न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन की तर्ज का अंतरराष्ट्रीय रॉफ्टिंग केंद्र बनाया जाएगा। भारत में रॉफ्टिंग के सबसे बड़े केंद्रों में ऋषिकेश में सबसे अधिक रोमांच के शौकीन पहुंचते हैं। सालाना 15 लाख के करीब पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां आने वाले पर्यटकों में 10 प्रतिशत करीब विदेशी पर्यटक होते हैं। सालाना 1000 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में उत्तराखंड से 10 गुना कम पर्यटक आते हैं। इसके बावजूद उनका कारोबार पांच हजार करोड़ के करीब का है। ऋषिकेश म...