रिषिकेष, जून 25 -- अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने बुधवार को परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के साथ अन्य अध्यात्मिक गतिविधियों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानंद के साथ रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। बीते मंगलवार रात परमार्थ निकेतन पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने आश्रम में ही रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह उन्होंने परमार्थ निकेतन में विश्व शांति के लिए हुए यज्ञ में आहूतियां डालीं। इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। अनिल कपूर ने कहा कि ऋषिकेश आने से मन को सुकून मिला है। परमार्थ निकेतन एक आश्रम नहीं, बल्कि आध्यात्मिक धाम है। बोनी कपूर ने कहा कि परमार्थ निकेतन की पवित्रता, गंगा तट की दिव्यता और स्वामी चिदानंद सरस्वती का मार्गदर्शन, इन सबसे हमें वह शक्ति और प्रेरणा मिली है जो हमारे जीवन ...