हरिद्वार, सितम्बर 23 -- ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद विवि में मंगलवार को दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बीएएमएस व एमडी आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, जन-जागरूकता मोटर बाइक रैली ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आयुर्वेद दिवस की महत्ता को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...