हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत ऋषिकुल मैदान में चल रहे सहकारिता मेला गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं से सराबोर रहा। मेले के सांस्कृतिक मंच पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, हरेराम आर्य इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनखल के छात्र-छात्राओं ने संगीत और नृत्य की विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मेले में चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा रस्सा-कशी और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विजेताओं को सचिव/महाप्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...