हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार। ऋषिकुल के पास आपसी कहासुनी ने अचानक खतरनाक मोड़ ले लिया। झगड़े के दौरान एक युवक के पास से तमंचा नीचे गिरा और ट्रिगर दबते ही गोली चल गई। सौभाग्य से गोली किसी को लगी नहीं, लेकिन फायरिंग की आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजीवनगर कॉलोनी और कनखल के रहने वाले कुछ युवक किसी विवाद को लेकर सड़क किनारे आपस में उलझ पड़े। बात बढ़ी तो धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान राजीवनगर निवासी एक युवक की कमर में रखा तमंचा जमीन पर गिरा और गोली चल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...