हरिद्वार, जुलाई 7 -- पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का गुस्सा अब फूट पड़ा। सोमवार को अधिकारी-कर्मचारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जल्द वेतन नहीं मिला तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भीख मांगो अभियान और पुतला दहन जैसे उग्र कदम उठाए जाएंगे। संघर्ष समिति की अध्यक्ष स्मिता कोठियाल, सुनीता तिवारी और बीना मठपाल ने कहा कि अब कर्मचारियों के पास घर चलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। बच्चों की फीस भरने और राशन लाने तक की स्थिति नहीं है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि जब मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग को देख रहे हैं, तब भी समाधान क्यों नहीं हो पा रहा? फार्मेसिस्ट संवर्ग के संध्या रतूड़ी...