हरिद्वार, जनवरी 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के कार्मिकों ने मंगलवार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीसी) का विरोध किया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। प्रदर्शन में उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की संगठन मंत्री सुनीता चन्द्र तिवारी, शिक्षणेत्तर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष खीमानंद भट्ट, सचिव अजय कुमार, संगठन मंत्री नितिन कुमार, विनोद, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह नेगी, समीर पाण्डेय, ममता बिष्ट, ममता पवार, शिखा नेगी, संध्या रतूड़ी, नीमा, छत्रपाल सिंह, कमल, चंदन सिंह, ब्रिजेश आदि अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...