हरिद्वार, सितम्बर 17 -- ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मशीन उपकरणों की विशेष पूजा और यज्ञ का आयोजन हुआ। अधीक्षक डॉ. अशोक तिवारी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और निर्माण के देवता हैं। औषध निर्माण भी एक यज्ञ है, जिसका उद्देश्य समाज का कल्याण और मानवता की सेवा है। फार्मेसी की मशीनें केवल उपकरण नहीं बल्कि मानव कल्याण के साधन हैं। पूजा का संकल्प है कि यहां बनने वाली औषधियां शुद्ध और प्रभावी होंगी तथा जनता के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगी। निर्माण वैद्य डॉ. अवनीश उपाध्याय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को आकार दिया और सृजन की कला सिखाई। औषध निर्माण भी उसी कला का हिस्सा है। जब औषधि श्रद्धा और शुद्धता से बनाई जाती है तो वह केवल दवा नहीं बल्कि स्वास्थ्य का आशीर्वाद ...