हरिद्वार, जुलाई 3 -- गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पांच माह के बकाया वेतन को लेकर अपने आंदोलन को तेज कर दिया। गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी को भी दो घंटे को बंद करा कर प्रदर्शन किया। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रदर्शन में शामिल रहे। गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। गुरुवार को चरणबद्ध आंदोलन के तहत चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के ओपीडी को सुबह 10 से 12 बजे तक बंद कर दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओपीड...