मुंगेर, जून 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के ऋषिकुंड के समीप मुंगेर जाने के क्रम में तारापुर के डीसीएलआर का स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में पलट गया। जिसमें डीसीएलआर और उसका चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तारापुर के डीसीएलआर दिलीप कुमार स्कॉर्पियो पर सवार होकर कार्यालय के काम को लेकर ऋषिकुंड के रास्ते से मुंगेर जा रहे थे। त भी बारिश के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसपर सवार डीसीएलआर दिलीप कुमार और स्कॉर्पियो चालक तारापुर थाना क्षेत्र के धोबय गांव निवासी जयमंगल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में आसपास के लोगों ने पहचान कर जख्मी डीसीएलआर और चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया। जहां जख्मी का इलाज किया...