अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या। जनपद अयोध्या के पुलिस ऑफिस में नियुक्त बलराम के पुत्र ऋषभ शर्मा को अपनी पढ़ाई के साथ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के कारण हरियाणा राज्य के करनाल में यंग कम्युनिटी चैंपियनशिप अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ऋषभ को यह सम्मान देश की प्रतिष्ठित संस्था निफा द्वारा आयोजित चार दिवसीय रजत जयंती समारोह में प्रदान किया जाएगा। ऋषभ अपनी पढ़ाई के साथ सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव खाकी वाले गुरूजी द्वारा संचालित अपना स्कूल में भिक्षावृत्ति से जुड़े गरीब असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है। इनके द्वारा संचालित हम सबका स्कूल हांसापुर अयोध्या में बाल श्रम से जुड़े बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...