चमोली, मई 24 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में छात्र संसद और कन्या भारती का गठन किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री पद पर ऋषभ राणा, उप प्रधानमंत्री आदर्श रावत, सेनापति स्वर्णम पाण्डेय, संसदीय कार्य मंत्री समीर रावत, उपसंसदीय मंत्री अशीष नेगी समेत सभी नवनिर्वाचित एवं मनोनीत सांसदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद छात्र संसद के सभी 24 परिषदों के विभाग प्रमुख एवं उप प्रमुखों को उत्तरदायित्वों के बारे में बताया गया। वहीं कन्या भारती में अध्यक्ष पद पर प्रांजलि, उपाध्यक्ष प्रिंसी, मंत्री कशिश और सचिव पद पर कनिका को पद और अनुशासन की शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने कहा कि छात्र संसद विद्यालय की जीवंत आत्मा है जो नेतृत्व और अनुशासन की शिक्षा देती है। छा...