बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जीजीपीएस बोकारो के उभरते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी ऋषभ राज का चयन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित ओपन नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई। ऋषभ राज झारखंड से चयनित 12 खिलाड़ियों में शामिल रहे, जो अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है व विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। मैच के दौरान बेहतरीन संतुलन का परिचय देते हुए झारखंड टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अंततः चैंपियनशिप की उपविजेता बनी। इस उपलब्धि पर जीजीपीएस के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने ऋषभ राज को उनकी प्रशंसनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी व उन्हें खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़कर नई ऊंचाइयाँ छूने हेतु प्रेरित किया।

हिंदी...