नई दिल्ली, फरवरी 13 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भारत ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से रौंदा और सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमखम दिखाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा? भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सवाल का स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने कंफर्म किया कि राहुल टूर्नामेंट में टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे। पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा। राहुल ने इंग्लैंड वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाई। वहीं, पंत को इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। राहुल को पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया...