नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बुधवार को भारत को बड़ा झटका लगा। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स के सामने शॉट खेलते समय पंत के दाहिने पैर में चोट लगी। उनके पैर से थोड़ा सा खून भी निकला। उन्हें मिनी एंबुलेंस के जरिए मैदान के बाहर ले जाना पड़ा। वह 48 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। वोक्स द्वारा डाले गए 68वें ओवर की चौथे गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। हालांकि, वह सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि गेंद बल्ले को छूकर सीधे जूते पर लगी थी। 27 व...