नई दिल्ली, मई 27 -- Rishabh Pant Century: आईपीएल 2025 में रनों के लिए जूझने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने अंतिम लीग मैच में बल्ले से धमाका किया। उन्होंने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 'शतकीय बम' फोड़ा। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके ठोके और 8 सिक्स उड़ाए। पंत ने 54 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर सैकड़ा बनाया। 27 वर्षीय पंत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह आईपीएल में लखनऊ के मैदान पर शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। वह साथ ही एलएसजी के लिए सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। यह पंत के आईपीएल करियर का दूसरा शतक है औ...