नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में दमदार पारी खेली। बाएं हाथ की अंगुली में लगी चोट से जूझ रहे ऋषभ पंत काफी दर्द में दिखे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत 112 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। वह बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुधि कुंदरन के नाम है। उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 525 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने इस लिस्ट में तीसरा बार जगह बनाई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज म...