नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 146 गेंदों में शतक पूरा किया। ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले जा रहे मैच में अपनी पारी में चार छक्के लगाए हैं और इसी के साथ वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा के नाम 40 मैचों में 56 छक्के हैं, वहीं ऋषभ पंत 35 मैचों में 60 छक्के लगा चुके हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टेस्ट कप्...