नई दिल्ली, जुलाई 24 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वो कारनामा कर दिखाया जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया। वह विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने हैं। बतौर विकेटकीपर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 879 रन बनाए हैं। बता दें, मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़े। वहीं ऋषभ पंत पैर में गेंद लगने की वजह से रिटायरहर्ड हुए। यह भी पढ़ें- वैभव हुए फेल, म्हात्रे ने का शतक; ऐतिहासिक प्रदर्शन के ब...