नई दिल्ली, फरवरी 16 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाना है। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, जिस वजह से टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। 15 फरवरी को पूरा भारतीय स्क्वॉड दुबई पहुंच चुका है, चैंपियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं जिस वजह से खिलाड़ियों ने बिना किसी देरी के कंडीशन में ढलने के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन से बुरी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट ने हर किसी की टैंशन बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सिर्फ एक बार होगी रोहित-कोहली की भिड़ंत ऋषभ पंत के चोटिल होने की एक वीडियो भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में चोट...