नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फ्रैक्चर पैर की तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनका पर फ्रैक्चर हो गया था, उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए दोनों पारियों में बल्लेबाजी तो की, मगर वह पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे। ऋषभ पंत को यह चोट क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए लगी थी। यह चोट इतनी दर्दनाक थी कि पंत से मैदान पर खड़ा भी नहीं होया जा रहा था। मिनी एंबुलेंस के जरिए उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ और फिर फ्रैक्चर का पता चला। यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को मिलना चाहिए एशिया कप में मौका, साबित हो सकते हैं 'गेम चेंजर' ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्लास्टर से बंधे फ्रैक्चर पैर की तस्वीर...