नई दिल्ली, जून 21 -- Rishabh Pant 7th Test Century: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 'शतकीय बम' फोड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 146 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक बनाया और भारत के नंबर-1 विकेटकीपर बन गए। 27 वर्षीय पंत ने दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी का दमदार रिकॉर्ड तोड़ा है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतक लगाए। वहीं, पंत ने 44वें टेस्ट में धोनी को पछाड़ दिया। पंत ने छक्का लगाकर तीसरा बार टेस्ट शतक पूरा किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने तीनों ही बार इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों के सामने यह कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने लीड्स में जहां स्प...